जगन्नाथपुरी में नहाते समय समुद्र में डूबा युवक, 3 दिन बाद तैरती मिली लाश…

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : बिलासपुर के युवक की ओडिशा के समुद्र में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था। इसी दौरान तीनों नहाने के लिए उतरे और एक युवक की डूबने से जान चली गई। मृतक के शव का समुद्र से तीन दिन बाद निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना जगन्नाथपुरी की है।

जानिए क्या थी घटना

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सरकंडा निवासी लक्की सोनी अपने दो दोस्त सक्षम चौहान और ओम सिंदे के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी गया था। 9 अक्टूबर को तीनों जगन्नाथपुरी पहुंचे और नहाने के लिए समुंद्र में उतरे, इसी दौरान अचानक लहर उठी और तीनों गहरे पानी में डूबने लगे।

तीनों को डूबता देख वहां मौजूद पर्यटकों ने दो को तो बचा लिया, लेकिन लक्की सोनी गहराई में डूब गया। लक्की के डूबने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और दो दिनों मशक्कत के बाद तीसरे दिन युवक की लाश मिली।

पुलिस ने लक्की के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जगन्नाथपुरी पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर अंत्योष्टि कराई और फिर बिलासपुर लौट आए हैं। फिलहाल जगन्नाथपुरी पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

 

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -