विद्यार्थियों को मिलेंगी सिलेबस सहित ज्ञानवर्धक किताबें,कलेक्टर अजीत वसंत ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए कई निर्देश

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  कलेक्टर अजीत वसंत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को जिले के हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस की किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं और सामान्य ज्ञान की किताबें उपलब्ध कराने कहा। इसके लिए सभी स्कूलों और विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के आयोजन की तैयारी समय पर पूरी करने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर तय करने को कहा।

धान खरीदी की तैयारी पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने 15 नवंबर से शुरू होने वाली खरीदी को पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने तथा शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। किसानों के पंजीयन के लिए ग्राम स्तर पर मुनादी कराने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन आवास योजना के तहत निर्माणधीन आवासों को दो माह के भीतर पूरा करने को कहा, ताकि नए साल में पात्र परिवारों को घर की चाबी सौंपी जा सके।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को टीबी जांच बढ़ाने, महिला एवं बाल विकास विभाग को मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने, और स्कूल शिक्षा विभाग को “अपार आईडी” में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों को पुराने रिकॉर्ड और अनुपयोगी सामग्री को नष्ट करने, कार्यालयों को स्वच्छ रखने तथा ई-ऑफिस प्रणाली से फाइल संचालन सुनिश्चित करने को कहा। मेडिकल कॉलेज और सड़कों के अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर कौशल तेंदुलकर, एसडीएम और जनपद सीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -