छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पद्म भूषण सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि एवं सेवा भाव के साथ मनाई गई

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे जी के द्वारा 8 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि कोरबा जिले में कार्यकर्ताओं के साथ तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प व श्रीफल चढ़ाकर धूप- दीप के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

इस अवसर पर कोरबा जिले के दीपका एरिया में संचालित प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिरकी खुर्द में पहुंच कर अध्यनरत बच्चों को कॉपी और पेन वितरण किया एवं सभी बच्चों को एवं गुरुजनों को नाश्ता मिष्ठान भी वितरित किए। बच्चों को पद्म भूषण सम्मानित रामविलास पासवान जी के जीवन शैली के बारे में भी विस्तृत रूप से विचार साझा किये, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा कि हमारे नेता की गणना उन नेताओं में होती है, जो जाति, धर्म, संप्रदाय, उच्च, नीच से ऊपर उठकर गरीबों के हित में कार्य किया, और हम सभी उन्हीं के आदर्श विचारों एवं बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लेकर जन सेवा और राष्ट्र सेवा कर रहे हैं, और भविष्य में करते रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी संगठन विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है,वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसमें हमारी पार्टी शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट प्राप्त करेगी, और हमारे पार्टी के सभी प्रत्याशी जीतकर बिहार विधानसभा में अपना परचम लहराएंगे, बिहार विधानसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ के साथ – साथ कोरबा जिले से भी कार्यकर्ता बिहार चुनाव में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के आदेश पर जाएंगे,

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -