SECLदीपका में बाहरी को क्वार्टर,अपने कर्मियों को 5 साल से इंतज़ार!

Must Read

कोरबा-दीपका (आधार स्तंभ) : एसईसीएल दीपका क्षेत्र में आवास आवंटन की व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा उबाल पर है। कोल विभाग के एक कर्मचारी ने महाप्रबंधक को दिए आवेदन में स्पष्ट कहा है कि – “पांच साल से दर-दर की ठोकर खा रहा हूं, लेकिन आज तक आवास नहीं मिला।”

कर्मचारी का आरोप है कि उससे जूनियर कर्मचारियों को बी-टाइप क्वार्टर तक दे दिए गए, जबकि वह खुद परिवार समेत किराए के मकान में रह रहा है। आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव की वजह से त्योहार तक बेरंग गुजर रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह उठाया गया है कि प्रगति नगर कॉलोनी में हालात इतने बदतर हैं कि एक क्वार्टर में चार-चार कर्मचारी ठूंस दिए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग आराम से क्वार्टर में रह रहे हैं जिनका एसईसीएल से कोई ताल्लुक तक नहीं है। कर्मचारी का कहना है – “जब अपने ही कर्मचारियों को आवास नहीं मिल रहा तो बाहरियों और अवैध कब्जाधारियों को अभयदान क्यों?”

कर्मचारियों ने प्रबंधन से मांग की है कि पहले विभागीय कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराया जाए और बाहरियों से क्वार्टर खाली कराए जाएं। कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर यह अनदेखी जारी रही तो यह मामला जल्द ही आंदोलन का रूप ले सकता है। सवाल साफ है – दीपका प्रबंधन आखिर किसके लिए काम कर रहा है – अपने कर्मियों के लिए या बाहरियों के लिए?

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -