बोलेरो से कुचलकर हत्या: थानेदार लाइन अटैच, पिता-पुत्र की मौत से सनसनी…

Must Read

कोंडागांव (आधार स्तंभ) :  राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल जा रहे युवाओं के जत्थे को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, कांटागांव निवासी महादई नेताम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में सदबती मंडावी और ललिता मरकाम को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक ललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Latest News

SDM और पुलिस के सामने ग्रामीण व एसईसीएल के अधिकारी आपस में भिड़े

SDM और पुलिस के सामने ग्रामीण व एसईसीएल के अधिकारी आपस में भिड़े👉🏻ग्रामीणों ने एसडीएम को कहा – आप...

More Articles Like This

- Advertisement -