54 हाथियों के दल ने तनेरा में डेरा डाला, ग्रामीणों में दहशत

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में काफी दिनों तक सक्रिय रहने के बाद हाथियों का दल अब पसान रेंज के तनेरा सर्किल पहुंच गया है। इस दल में 54 की संख्या में हाथी बताए जा रहे हैं, जो यहां पहुंचने के साथ जंगल में डेरा डाल दिया है। हाथियों का दल दिन भर यहां विश्राम करने के बाद रात में निकलता है, फिर खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह सिलसिला विगत तीन दिनों से क्षेत्र में जारी है जिससे ग्रामीण तथा वन विभाग का अमला काफी परेशान है, जहां वन अमला हाथियों की निगरानी करने के साथ इसे आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने पर बल दे रहा है। वहीं ग्रामीण अपनी फसल तथा जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बीती रात हाथियों के दल ने सरमा गांव में पहुंचकर बड़ी संख्या में फसल को रौंद दिया।

इस बीच मरवाही से धमके दंतैल हाथी ने पसान सर्किल में लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों तथा वन विभाग के नाकों में दम कर रखा है। दंतैल हाथी दिनभर जंगलों में विचरण करने के बाद रात को पुन: पसान क्षेत्र में पहुंच जाता है और यहां पहुंचकर या तो किसी की बाड़ी को उत्पात मचाने के साथ उजाड़ दे रहा है या मकान को निशाना बना रहा है। कभी-कभी बस्ती में घुसकर लोगों में दहशत पैदा कर देता है।

Latest News

25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कराटे खेल में करतला वि. खं. के दो खिलाड़ी करेंगे बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व

  करतला (आधार स्तंभ)  : 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 15/10/25 से 18/10/25 तक बिलासपुर में...

More Articles Like This

- Advertisement -