हाईवा के पहिए में आया बाइक सवार, सिर फटा…

Must Read

बिलासपुर  (आधार स्तंभ ) :  तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार (14 सितंबर) हादसे में युवक का सिर हाईवा के पहिए में फंस गया था। वहीं, बाइक में पीछे बैठा उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है दोनों किसी काम से निकले थे।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर हाईवा जब्त कर लिया है। वहीं, घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि ग्राम रिस्दा के रहने वाले तरूण कुमार धुरी (25) अपने बड़े भाई रज्जू धुरी (27) के साथ किसी काम से मुलमुला तरफ गया था। बाइक सवार दोनों भाई अभी रिस्दा स्थित लीलागर नदी पुल के पास पहुंचे थे। उसी समय पीछे से आ रहे हाईवा क्रमांक CG 10 AR 9936 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में हाईवा के पहिए में तरूण धुरी बुरी तरह फंस गया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं, हाईवा में दबकर बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Latest News

बीमार को कंधे पर अस्पताल ले जाते दिखे परिजन,21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए

सूरजपुर (आधार स्तंभ) :  “ज़रा सोचिए 21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए। बीमार को...

More Articles Like This

- Advertisement -