खदान में डीजल चोरी की घटनाएं लगातार जारी,शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई एक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। खदान क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बेरियर सिस्टम लागू किए जाने के बावजूद डीजल चोर गिरोह खदान में घुसपैठ कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई एक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। बताया जाता है कि डीजल चोर गिरोह एक बोलेरो वाहन में सवार होकर खदान परिसर में दाखिल हुआ और विभागीय मशीनों व वाहनों से डीजल चोरी कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बोलेरो का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से वाहन आगे नहीं बढ़ सका और पकड़े जाने के डर से आरोपी बोलेरो को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

रविवार की सुबह जब खदान क्षेत्र में स्थानीय लोगों की नजर इस बोलेरो पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि वाहन लावारिस हालत में खड़ा है और उसके अंदर बड़ी मात्रा में डीजल से भरे डिब्बे रखे हुए हैं। वाहन में दो अलग-अलग जिलों के पंजीयन नंबर प्लेट लगे होने से साफ हो गया कि यह वाहन चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया गया है।

सूचना मिलने पर सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बोलेरो सहित डीजल भरे डिब्बों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि खदान क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) प्रबंधन ने कई स्तरों की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बावजूद डीजल चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। लगातार हो रही ऐसी वारदातें सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर रही हैं। खदान प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह बड़ी चुनौती बन गई है कि आखिरकार संगठित गिरोह सुरक्षा घेरे को तोड़कर किस तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Latest News

बीमार को कंधे पर अस्पताल ले जाते दिखे परिजन,21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए

सूरजपुर (आधार स्तंभ) :  “ज़रा सोचिए 21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए। बीमार को...

More Articles Like This

- Advertisement -