रायगढ़ तमनार सुदूर अंचल ग्राम हिंझर में जन चौपाल

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

रायगढ़ (आधार स्तंभ) : रायगढ़ तमनार सुदूर अंचल ग्राम हिंझर में जन चौपाल लगाया गया जहां पर निम्नाकिंत बिंदुओं पर ग्रामीणों को जानकारी दिया गया —
(1) बढ़ते साइबर अपराध से सावधानी बरतते हुए अनचाहे लिंक से नहीं जुड़ना है, वाट्सअप, इंस्टा में अपने एवं अपने परिवार की पूरी जानकारी कभी शेयर न करें l कोई भी OTP या आधार कार्ड NO आदि की जानकारी किसी भी अनजाने व्यक्ति को शेयर कभी भी न करेंll और कभी साइबर संबंधी ठगी हो गया तो तत्काल 1930 में कंप्लेन करने बताया गया l
(2) ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने और पिकअप में सवारी भरकर नहीं चलाने बताया गया l
(3) नाबालिक बच्चों एवं महिलाओं पर घटने वाले अपराध पर त्वरित कार्यवाही एवं गोपनीयता बनाए रख कर कार्यवाही संबंधी जानकारी दी गई l
(4) अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने बताया गया l
(5) ग्रामीण क्षेत्रों में सोना, चांदी, चमकाने के नाम पर कोई अनजान व्यक्ति आने पर थाने में जानकारी देने बताया गया l
(7) ग्रामीणों को टोनही प्रताड़ना अधिनियम के बारे में बताया गया l
(8) रुपए झरन, एवं जादू टोने के नाम पर कोई ठगी करने आए तो त्वरित थाना में सूचना देने बताया गयाll

Latest News

घरघोड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में दिखाई तत्परता, नाबालिग से बरामद हुई नकदी रकम

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 सितंबर(आधार स्तंभ) : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का...

More Articles Like This

- Advertisement -