जांजगीर-चाम्पा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़: महिला से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Must Read

जांजगीर-चाम्पा (आधार स्तंभ)  :  जिले के थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम इसहाक खलखो (उम्र 37 साल) है और वह निवासी बांसबहार थाना कांसाबेल जिला जशपुर का रहने वाला है।

पीड़िता महिला ने दिनांक 31 अगस्त 2025 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसहाक खलखो ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया। रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 64 (2) एम भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी इसहाक खलखो को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता के साथ अनाचार करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी शिवरीनारायण), आरक्षक प्रवीण साहू, भुनेश्वर पटेल, खुरेंद्र शुक्ला, बलराम यादव और लक्ष्मीकांत लहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

तमोर पिंगला हाथी रेस्क्यू सेंटर का वीडियो, सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा

  सुरजपुर(आधार स्तंभ) :  सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी के दो नन्हे शावकों का बेहद प्यारा वीडियो लोगों का...

More Articles Like This

- Advertisement -