इन 3 जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 28.87 करोड़ रुपए की मंजूरी, अब तक कुल 300 करोड़ रुपए स्वीकृत

Must Read
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता से विधानसभा में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है। बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य एवं जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है।

छत्तीसगढ़(आधार स्तंभ) :  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तार के लिए 28 करोड़ 87 लाख 8 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस राशि से तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जो बेहद जर्जर हो चुके हैं।

पंडरिया विधानसभा में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है। विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से विधानसभावासियों की बहुप्रतीक्षित मांगे पूरी हो रहीं है। इसी क्रम में बुधवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तार के लिए 28 करोड़ 87 लाख 8 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में शामिल पंडरिया विधानसभा के प्रतापपुर-भगतपुर-निंगापुर मार्ग तक कुल 12.07 किमी सड़क निर्माण के लिए 21 करोड़ 7 लाख 98 हजार रुपए, जंगलपुर-कुही मार्ग तक कुल 4.10 किमी सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 हजार 42 हजार रुपए और दशरंगपुर से खंडसरा मार्ग तक 3 किमी सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 3 लाख 68 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 28 करोड़ 87 लाख रुपए से अधिक की राशि सड़क निर्माण के लिए मिली है
इसके पूर्व भी पंडरिया विधानसभा को विभिन्न विकास, अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है जो कार्य प्रगति पर है। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह कार्य सिर्फ सड़के नहीं, बल्कि जन-जन के जीवन को सरल और समृद्ध बनाने का संकल्प हैं। ग्रामीण अंचलों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और जनसुविधाओं का चरणबद्ध विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
Latest News

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती समेत दो की मौत, तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े थे दोनों

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही( आधार स्तंभ) : जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां कोलबिरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने...

More Articles Like This

- Advertisement -