सक्ती (आधार स्तंभ) : रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष महोत्सव हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत आज दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय कसेर पारा सक्ती में आयुष विभाग द्वारा कुल 36 दृष्टि बाधित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित आयुर्वेद औषधी प्रदान किया गया साथ ही उन्हें वर्षा रितुचर्या एवं स्व प्रकृति परीक्षण की जानकारी भी प्रदान की गई।
इसके साथ ही आयुर्वेद औषधालय ठठारी द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठठारी में बच्चों को रितुचर्या, दिनचर्या , योगा,आयुर्वेद के महत्व और आहार विहार के बारे में जानकारी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सक व स्टाफ सहित छात्र-छात्राए उपथित थे।