हाथियों का उत्पात 19 किसानों की फसलें बर्बाद, झोपड़ी और दरवाजा को भी तोड़ा, विभाग कर रहा आकलन

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ)  : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के दल ने एक बार फिर किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। देर रात जंगल से निकलकर हाथी गांव के करीब पहुंचे और खेतों में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों और वनकर्मियों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक नुकसान होता रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी सर्किल में 16 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। ये हाथी रात में खाने की तलाश में गांव के पास पहुंच गए और किसानों के खेतों में घुसकर धान की फसल को पैरों से रौंद दिया। इसके साथ ही केला फसल, फेंसिंग पोल, झोपड़ी और लकड़ी के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचाया।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की और वन विभाग को सूचना दी। इसके बावजूद हाथी देर रात तक खेतों में डटे रहे और सुबह होने से पहले ही जंगल की ओर लौटे।

हाथियों ने कुल 19 किसानों की फसल और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। प्रभावित किसानों मेंगुरबारू मालाकार, हीरालाल मालाकार, गोलबदन मालाकार, देवनाथ मालाकार, साखीराम मालाकार, मुरलीधर मालाकार, जहरीराम टोप्पो, अश्वनी मालाकार, नीलांबर मालाकार।

रूपचंद मालाकार, रमेश यादव, मोहन मालाकार, मिनकेतन मालाकार, तिलक राम मालाकार, रामप्रसाद डनसेना, माधव प्रसाद मालाकार, केशव प्रसाद मालाकार, सुकवारो उरांव और नारायण मालाकार शामिल हैं।

जुनवानी सर्किल प्रभारी ललित राठिया ने बताया कि 16 हाथियों का दल वर्तमान में कक्ष क्रमांक 902 RF और 901 RF में है। उन्होंने कहा कि हाथियों ने 19 किसानों की फसल, झोपड़ी, दरवाजा और केला फसल को नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।

Latest News

रविशंकर शुक्ल नगर में शराब की अवैध बिक्री, जब चाहे उपलब्ध कराया जाता है शराब, बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियां

कोरबा(आधार स्तंभ) : रात में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को परोसा जाता है शराब, बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां। कॉलोनी...

More Articles Like This

- Advertisement -