बिलासपुर(आधार स्तंभ) : बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 320 नग अवैध मादक पदार्थ कफ सिरप बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के नाम आशु महतो, साहिल दाहिया, अंकित चौहान और सुनिल शर्मा हैं। सभी आरोपी शहडोल मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

जप्त सामग्री में 320 नग Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride ONEREX COUGH SYRUP, एक ग्रे रंग की पल्सर मोटरसाइकिल और 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू बिलासपुर और थाना कोनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बिलासा ताल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोनी में अपराध क्रमांक 430/25 धारा 21 (सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ एंड-टू-एंड विवेचना की जाएगी और संलिप्त आरोपियों का वित्तीय जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई है और उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।