कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में एक व्यवसायी अशोक अग्रवाल और उनकी पत्नी संतोषी अग्रवाल भगवान गणेश का दर्शन करने निकले थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने संतोषी अग्रवाल की सोने की चेन पलक झपकते ही छीन ली। घटना सप्तदेव मंदिर के पास की है, जहां अशोक अग्रवाल और उनकी पत्नी पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना में ढाई तोले सोने की चेन लूटी गई है।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और उनकी तलाश जारी है।