कर्ज में डूबे मजदूर ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान, गणेश विसर्जन के लिए गया था परिवार

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में कर्ज में डूबे एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काम नहीं मिलने परेशान होकर वह अक्सर शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। शुक्रवार की शाम उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रामधन केवट (50) पनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था। वह रोजमर्रा की मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले कुछ महीनों से उसे काम नहीं मिल रहा था। इस दौरान वह शराब के आदी हो गया।

पड़ोसी ले लिए थे पैसे उधार

शराब पीकर वह अक्सर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था। दो दिन पहले उसने पड़ोसी से 3000 रुपए उधार लिए थे। उसने कहा था कि काम के लिए बाहर जा रहा हैं और लौटकर पैसे लौटा देंगे। लेकिन वह काम पर नहीं गए।

गणेश मूर्ति विसर्जन गया था परिवार, तो कर ली खुदकुशी

शुक्रवार की शाम को परिवार के सदस्य पड़ोस में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। रामधन घर पर अकेले था। जब परिवार वापस लौटा तो उसने फांसी के फंदे पर लटका पाया। रजगामार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -