कोल लिफ्टर रोहित की हत्या, मृतक के भाई व अन्य सरेंडर के बाद किए गए गिरफ्तार

Must Read

 

मामला- कोल लिफ्टर रोहित की हत्या का

👉🏻मृतक के भाई व अन्य सरेंडर के बाद गिरफ्तार किए गए

कोरबा-पाली(आधार स्तंभ) :  पाली क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिश के दरम्यान उस वक्त गहमा-गहमी एक बार फिर बढ़ गई जब विगत महीने में हुए कोल लिफ्टर रोहित जायसवाल की हत्या के मामले में दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी हुई। आज न्यायालय में दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं में काफी जोरदार जिरह (बहस) हुई और उन्होंने अपने-अपने तर्क रखे। एक पक्ष की ओर से जहां अधिवक्ता ने रोहित जायसवाल के परिजनों व अन्य के विरुद्ध दर्ज धाराओं में गिरफ्तारी की बात जोर-शोर से रखी तो बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपना तर्क प्रस्तुत किया। दोनों पक्ष के तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तारियां कर इन्हें जेल भेजा गया।

जिले के पाली ब्लाक में संचालित एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सरायपाली उपक्षेत्र कोयला खदान क्षेत्र में घटना दिनांक 28 मार्च 2025 की रात 10 से 11 बजे के मध्य कोयला लोडिंग को लेकर हुए विवाद में कोल लिफ्टर रोहित जायसवाल पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसकी हत्या हो गई। इस मामले में जहां मृतक रोहित के भाई अनिल जायसवाल की रिपोर्ट पर रोशन सिंह ठाकुर सहित 16 लोगों के विरुद्ध पाली थाना में अपराध पंजीकृत किया गया। दूसरी तरफ रोशन सिंह ठाकुर के परिवार से श्रीमती संध्या ठाकुर के द्वारा रोहित जायसवाल के परिजनों व परिचितों के विरुद्ध तोड़फोड़, आगजनी व अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया। गैर जमानती धाराओं में दर्ज कराए गए अपराध में राहुल जायसवाल उर्फ ​​अंकुश जायसवाल पुत्र उमाशंकर जायसवाल, कन्हैया जायसवाल उर्फ ​​कृष्ण कुमार पुत्र विजय प्रकाश जायसवाल,अनिल कुमार जायसवाल पुत्र वेदप्रकाश जायसवाल, धर्मराज मरावी उर्फ ​​धरमू मरावी पुत्र रामभरोसे मरावी (हत्या का चश्मदीद), राजेश डोंगरे पुत्र स्व. रामखिलावन डोंगरे (प्रत्यक्षदर्शी) व अन्य को आरोपी बनाया गया है।

प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तारी के लगातार बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार सोमवार को न्यायालयीन कार्रवाई के दौरान 7 आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी आरोपियों का जेल वारंट जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत इन सभी को न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल दाखिल कराने की कार्रवाई की गई।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -