बिहार के भटकते बालक को जिला बाल कल्याण समिति सक्ती ने कराई घर वापसी

Must Read

 

सक्ती(आधार स्तंभ) :  27 जुलाई 2025 को नाबालिक बालक उम्र 12 वर्ष भटकते हुए ग्राम केरीबंधा पहुंचा जहां कोटवार को मिला जिनके द्वारा बालक से पूछताछ करने पर बालक द्वारा बताया की वह साकिन रामचंद्रपुर थाना-लहेरी जिला-नालंदा (बिहार) का निवासी हैं। जो अपने पड़ोसियों के साथ घर में बिना बताये ट्रेन से पूरी दर्शन करने जा रहा था। लेकिन ट्रेन सक्ती स्टेशन में रूकी तो वह पानी पीने के लिए उतरा तभी अचानक ट्रेन छूट गई। तो बालक पैदल पटरी पर चलते हुये केरीबंधा ग्राम पहुंच गया।

जिसके पश्चात् कोटवार द्वारा इसकी सूचना थाना-सक्ती को दिया जहाँ थाना प्रभारी द्वारा फोन के माध्यम से जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति सक्ती को सूचीत किया तथा कोटवार के द्वारा बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जहां बालक को परामर्श प्रदान कर बाल कल्याण समिति सक्ती के आदेश अनुसार बालक को 28 जुलाई 2025 को जांजगीर के शासकीय बालगृह बालक में अस्थाई संस्थागत संरक्षण प्रदान किया गया। बालक के बताये गये पतानुसार संबंधित राज्य के बाल कल्याण समिति से संपर्क कर बालक का सामाजिक जांच रिपोर्ट एवं बालक व परिजनों का आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर सत्यापित पश्चात् बालक को परिजनों के सुपूर्द करने हेतु दिनांक 18 अगस्त 2025 को बाल कल्याण समिति सक्ती के आदेशानुसार पुलिस विभाग से समन्वय कर एक आरक्षक एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से समाजिक कार्यकर्ता को बालक के गृह राज्य बिहार भेेजा गया जहां बाल कल्याण समिति नालंदा (बिहार) के समक्ष बालक को प्रस्तुत कर परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया।

Latest News

कोरबी चोटिया -बेबी एलीफेंट का हुआ जन्म , नए मेहमान के आने से वन विभाग में हर्ष व्याप्त…

कोरबी चोटिया (आधार स्तंभ) :– कटघोरा वन मंडल में 66 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जहां केंदई,...

More Articles Like This

- Advertisement -