जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से

Must Read

जशपुर (आधार स्तंभ) : जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरकेला में 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुल्लू की ओर से ओरकेला होते हुए, 30 से 35 नग गौ वंशों को हांक कर, बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, पैदल जंगल के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार तस्कर का नाम जेरोम एक्का उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम कोटया, जोकबहला, थाना नारायणपुर जिला जशपुर है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 35 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है और एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और उनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस मामले में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक कुमार वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक रामदेव राम भगत, आरक्षक विमल मिंज, आनंद मिंज व वीरेंद्र तेंदुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 1200 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और 131 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

FacebookEmailWhatsAppTelegramX

Latest News

धुएं से मुक्ति और आहार से बच्चो को मिल रही शक्ति, आंगनबाड़ी और स्कूल में गैस चूल्हे की व्यवस्था से बन रही सेहत खीर,...

कोरबा(आधार स्तंभ) :  जिले में संचालित आंगनबाड़ी और प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अब पहले...

More Articles Like This

- Advertisement -