कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: कोयले से भरी ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले के गेवरा कुसमुंडा टिपर मार्ग पर मंगलवार बाजार के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दोपहर करीब 12:30 बजे, एक कोयले से भरी ट्रेलर (CG 04 JC 9564), जो केपीसीएल कंपनी की थी, ने एक बाइक (CG 12 AH 2745) को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम आशीष कुमार कंवर 35 वर्ष पिता वीरू कुमार कंवर है जो, कुसमुंडा के चुनचुनी बस्ती का रहने वाला था। यह घटना क्षेत्र में दहशत फैला गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सामान्य किया।

मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। स्थानीय विधायक ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उठाती है और लोगों को सड़क पर सावधानी बरतने की आवश्यकता की ओर ध्यान दिलाती है।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -