ठेले में गैस सिलेंडर फटा, जान बचाकर भागा दुकानदार…

Must Read

कवर्धा (आधार स्तंभ) :  शहर के लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के चलते दुकान में भीषण आग लग गई जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट की तेज आवाज से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि आग की चपेट में आने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां भी हिल गईं।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग और धुएं के गुबार साफ दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है।

 

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -