आत्महत्या का शक था, लेकिन निकला ठेकेदारी रंजिश में की गई निर्मम हत्या सायबर टीम और सारागांव पुलिस की तगड़ी पूछताछ में आरोपियों ने कबूला गुनाह

Must Read

 

जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ) :  जिले के सारागांव क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान में ठेकेदार का शव फांसी पर झूलता मिला। शुरू में आत्महत्या माना गया ये मामला, जब पुलिस और सायबर टीम ने गहराई से छानबीन की, तो सच निकला कुछ और ही — ठेकेदारी वर्चस्व की लड़ाई में दो ठेकेदारों ने मिलकर एक अनुभवी ठेकेदार की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

हत्या को बनाया आत्महत्या, लेकिन नहीं बच सके आरोपी

जांजगीर-चांपा जिले के थाना सारागांव को 17 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम कमरीद स्थित एक मकान में 62 वर्षीय प्रेमलाल पांडेय (निवासी बीरसिंहपुर, जिला शहडोल, मप्र) का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है। सूचना मिलते ही थाना सारागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जांच को गंभीरता से लिया गया। जांच में शुरू से ही मौत संदिग्ध लगी, लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सायबर सेल को भी जांच में लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में सायबर टीम ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर तकनीकी जांच शुरू की।

भीष्मनारायण उर्फ राहुल पिता गणेश प्रसाद, उम्र 30 वर्ष, निवासी रगोली थाना सनोधा, जिला सागर (मप्र)
हेमराज पटेल पिता राजाराम पटेल, उम्र 48 वर्ष, निवासी तिलकगंज थाना बड़े बाजार, जिला सागर (मप्र)

दोनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पहले टालमटोल करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया तो टूट गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक प्रेमलाल पांडेय उनसे ठेकेदारी के क्षेत्र में आए दिन गाली-गलौच करता था और जान से मारने की धमकी देता था।

ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश

16 जुलाई की रात, दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से मृतक के किराए के घर पहुंचे, वाहन को कुछ दूर खड़ा किया और पैदल कमरे में दाखिल हुए। अंदर जाकर मारपीट की और फिर नायलॉन की रस्सी से गला घोंट दिया। बाद में रस्सी को सीढ़ी से बांधकर शव को फांसी पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

पुलिस ने लिया मेमोरेण्डम, भेजा रिमांड पर

हत्या की पूरी साजिश कबूलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का विधिवत मेमोरेण्डम तैयार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले की विवेचना अब भी जारी है।

आरोपी का कबूलनामा:

“प्रेमलाल हमें बार-बार गाली देता था, ठेकेदारी में दबदबा बनाना चाहता था। एक दिन पहले भी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी थी। उसी रात ठान लिया कि अब सबक सिखाना है…”

Latest News

विपक्षी नेताओं को जेल भेजने की साजिश का किया जायेगा खुला विरोध : चातुरी नंद

कुलदीप चौहान रायगढ़ ई.डी. के दुरुपयोग एवं कांग्रेस नेताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी करेगी...

More Articles Like This

- Advertisement -