समय से पहले ही अनुमोदन कर भेज दिया नाम, अब भटक रहे अभ्यर्थी। अपनों को लाभ दिलाने की साजिश या पैसे लेकर किया जा रहा भर्ती? शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली का मामला।

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  मानदेय शिक्षक भर्ती में बड़ी अनियमितता। फॉर्म भरने के लिए भटक रहे अभ्यर्थी। समय से पहले ही अनुमोदन कर भेजा दिया गया नाम। अपनों को लाभ दिलाने की साजिश या पैसे लेकर किया जा रहा भर्ती?

कोरबा जिले में मानदेय शिक्षक भर्ती का मामला काफी गर्माया हुआ है। विभाग की अस्पष्ट गाईड लाइन के कारण मानदेय शिक्षक के अभ्यर्थियों को भटकना पड़ रहा है। कई विद्यालयों में इसका फायदा उठाकर अपने परिचितों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है तो कुछ मामलों में ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं इस भर्ती में पैसों का लेनदेन तो नहीं चल रहा अन्यथा समय सीमा के पहले ही मानदेय शिक्षक का नाम अनुमोदित कर के नहीं भेजा जाता।

ऐसा ही एक मामला शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में देखने को मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा 8 जुलाई को विज्ञप्ति जारी कर एक सप्ताह में अर्थात 15 जुलाई तक आवेदन लेकर मानदेय शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ण करने का आदेश जारी किया गया था फिर बाद में उक्त तिथि में एक सप्ताह का समय सीमा को बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया है। किंतु शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली संकुल जेन्जरा में विज्ञापन जारी होने के 4 दिन के अंदर ही 12 जुलाई को ही मानदेय शिक्षक का नाम अनुमोदित कर भेज दिया गया है।

आखिर इतनी क्या जल्दी थी नाम भेजने की?

शिक्षा विभाग द्वारा 8 जुलाई को विज्ञापन निकाला गया और एक सप्ताह के भीतर नाम अनुमोदित कर भेजने का निर्देश दिया गया था। अभी अभ्यर्थियों तक ठीक से सूचना भी नहीं पहुँच पाई थी और शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती मंजन कंवर इतनी ज्यादा एक्टिव थी कि उन्होंने चार दिन में ही 12 जुलाई को नाम अनुमोदित कर के बी ई ओ कार्यालय कटघोरा को प्रेषित कर दिया। उन्होंने और अभ्यर्थियों के आवेदन का इंतजार तक नहीं किया, जबकि जिनका नाम भेजा गया है वो डी एल एड हैं लेकिन वहाँ पर डी एल एड के साथ अनुभवधारी अभ्यर्थी को वापस कर दिया गया जबकि डी एल एड के साथ अनुभवधारी अभ्यर्थी को पहले प्राथमिकता देना होता है।

आवेदक को बी ई ओ ऑफिस कटघोरा से भी किया गया बैरंग वापस

शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में आवेदन जमा करने गए अभ्यर्थी सावित्री कंवर पति अजरूप कुमार कंवर को वहाँ की प्रधान पाठिका श्रीमती मंजन कंवर द्वारा अमर्यादित व्यवहार करते हुए आवेदन लेने से मना कर दिया गया। तब अभ्यर्थी द्वारा विकासखंड

शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा में शिकायत आवेदन दिया गया लेकिन वहाँ से भी उसको यह बोलकर वापस कर दिया गया कि उक्त विद्यालय से अनुमोदित नाम आ गया है अब इस पर कुछ नहीं किया जा सकता आप जिला शिक्षा कार्यालय में जाकर सम्पर्क करो। अब अभ्यर्थी इस कार्यालय से उस कार्यालय का चक्कर काट रही है।

कहीं रिश्तेदारी या लेनदेन का मामला तो नहीं?

जिस तरह से शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में इतनी हड़बड़ी में मानदेय शिक्षक का नाम अनुमोदित कर भेज दिया गया और ज्यादा पात्र अभ्यर्थियों को वापस कर दिया गया उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिस अभ्यर्थी का नाम अनुमोदित किया गया है वो या तो प्रधान पाठिका का कोई रिश्तेदार हो सकता है या फिर कहीं उस अभ्यर्थी से पैसों का लेनदेन तो नहीं किया गया है।

इस मामले पर विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती मंजन कंवर से आधार स्तंभ द्वारा संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मुझे बी आर सी से निर्देश मिला था कि दो दिन में नाम अनुमोदित कर के भेजना है। जब उनसे समय सीमा बढ़कर 22 जुलाई किये जाने के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था मेरे पास किसी भी कार्यालय से ऐसा कोई भी निर्देश नहीं आया है।

 

Latest News

आयुक्त ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान का किया सघन निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा (आधार स्तंभ)– आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान पहुंचकर वहॉं का सघन...

More Articles Like This

- Advertisement -