कोरबा(आधार स्तंभ) : श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा (रजि) में आगामी 10 जुलाई को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। इस बीच, श्याम भजन प्रवाहक व समाजसेवी गोपाल कुमार अग्रवाल (C.A.) ने अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत करते हुए सेवा, पारदर्शिता और संगठन की मजबूती को अपना प्रमुख एजेंडा बताया है।

गोपाल अग्रवाल, जो पिछले 13-14 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से बाबा श्याम की सेवा में जुटे हैं, ने कहा “मेरी हर साँस बाबा के चरणों में समर्पित है। मैंने कभी पद की लालसा नहीं की, पर अब वक्त आ गया है कि सेवा को संगठित और पारदर्शी स्वरूप में आगे ले जाया जाए।”
चुनाव विवरण: मतदान तिथि – 10 जुलाई 2025, गुरुवार समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान – श्री श्याम मंदिर परिसर, मिशन रोड, कोरबा
प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल की प्रमुख घोषणाएं और कार्य योजनाएं:
मंदिर की धनराशि का पारदर्शी लेखा-जोखा
प्रबंधन प्रणाली में मजबूती और अनुशासन
श्रृंगार व सेवाओं की रसीद द्वारा पुष्टि
एकादशी कीर्तन व्यय पर संयम और गरिमा
नियमों व व्यवस्था में आवश्यक सुधार
नियमित स्वास्थ्य शिविर व सांस्कृतिक आयोजन
सभी सदस्यों से संवाद के साथ योजनाएं बनाना
गोपाल जी का संकल्प है “मैं वचन देता हूँ कि पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और बाबा श्याम पर अडिग श्रद्धा के साथ मंडल की सेवा करूंगा।आपका विश्वास ही मेरी शक्ति है।”