शक ने ले ली जान: छात्रा का बेरहमी से कत्ल, आरोपी प्रेमी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Must Read

रायपुर। महज शक की आग में जलते युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की जान ले ली। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है, जहां 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की मुस्कान धीवर की चाकू से गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल धीवर (20) मुस्कान का दूर का रिश्तेदार था और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन साहिल को शक था कि मुस्कान किसी और लड़के से फोन पर बात करती है। इसी शक ने उसे दरिंदा बना दिया।

साहिल ने मुस्कान को घुमाने का झांसा दिया और गांव के बाहर तालाब के पास ले गया। वहां पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और जब मासूम तड़प रही थी, तब पत्थर से सिर कुचलकर लाश खेत में फेंक दी।

वारदात के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक हफ्ते की कड़ी तलाश के बाद उसे महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया।

घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें मुस्कान आरोपी के साथ बाइक पर जाती दिख रही है।

Latest News

युक्तियुक्तकरण के आड़ में कैसा खेल? बगल के स्कूल में सीट खाली फिर भी शिक्षकों को भेज दिया गया दूरस्थ स्कूलों में

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा जो खेल खेला गया है वह...

More Articles Like This

- Advertisement -