छ्त्तीसगढ़(आधार स्तंभ) : 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने यात्रीय की सुबिधा बढ़ाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। तत्काल योजना के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए कि तत्काल योजना का लाभ आम उपभोक्ता को मिले, यह निर्णय लिया गया है कि:-
i. 01-07-2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। इसके बाद, 15-07-2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।
ii. तत्काल टिकटें भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगी, जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इसे भी 15-07-2025 तक लागू किया जाएगा।
भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को एसी तथा गैर-एसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग
के लिए तभी उपलब्ध होंगी, जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इसे भी 15-07-2025 तक लागू किया जाएगा।
भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को एसी तथा गैर-एसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले तीस मिनट के दौरान उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, अर्थात उन्हें वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 1000 बजे से 1030 बजे तक तथा गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 1100 बजे से 1130 बजे तक उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. क्रिस और आईआरसीटीसी सभी क्षेत्रीय रेलवे के साथ-साथ इस कार्यालय को सूचित करते हुए प्रणाली में आवश्यक संशोधन करेंगे।
3. आम जनता की जानकारी के लिए उपरोक्त संशोधनों का सभी संभव माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जाएगा।
* रेलवे बोर्ड एल में कॉपी:
1. सीसीएम/पीएम और सीसीएम/पीएस, सभी क्षेत्रीय रेलवे।
2. रेलवे बोर्ड की ईडीवी(टी), ईडीएफसी, डीएफ(सी), एफ(सी) एवं वी(एसएस) शाखाएँ।
3. जीजीएमएटी/एआरसीटीसी, द्वितीय तल, टावर डी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली-110029
14. महाप्रबंधक/पीआरएस, क्रिस, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली।
5. महानिदेशक, प्रोफेसर/प्रशिक्षण एवं प्रोफेसर/वाणिज्यिक रेलवे स्टाफ कॉलेज, वडोदरा।
6. प्राचार्य, जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, मध्य रेलवे/भुसावल, पूर्वी रेलवे/भूली-धनबाद, उत्तर रेलवे/चंदौसी, पूर्व मध्य रेलवे/मुजफ्फरपुर, एनएफ रेलवे/अलीपुरद्वार, दक्षिणी रेलवे/त्रिची, दक्षिण मध्य रेलवे/मौला अली, एसई रेलवे/सिनी, उत्तर पश्चिम रेलवे/उदयपुर।
7. निदेशक, भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान, हरदोई बाईपास रोड, मानक नगर, लखनऊ-2260011
8. महासचिव, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर), 3, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली।
9. महासचिव, ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (एआईआरएफ), 4, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली।
10. महासचिव, फेडरेशन ऑफ रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन (एफआरओए), कमरा नंबर 370, रेल भवन, नई दिल्ली।
11. महासचिव, भारतीय रेलवे प्रमोटी अधिकारी महासंघ (आईआरपीओएफ), कमरा नंबर 268, रेल भवन, नई दिल्ली।
12. महासचिव, अखिल भारतीय आरपीएफ एसोसिएशन, कमरा नंबर 256-डी, रेल भवन, नई दिल्ली।
13. सीटीएम, मेट्रो रेलवे, मेट्रो रेल भवन, 33/1, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता-71.
रेल भवन, रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001