रिपोर्ट : कुलदीप चौहान
रायगढ़(आधार स्तंभ) : रायगढ़ पुलिस की तो बात ही निराली है! खुड़खुड़िया के “खतरनाक” जुआ फड़ पर ऐसी पैनी नजर कि जिले के सुपरकॉप्स ने एक “मास्टरमाइंड” को धर दबोचा।
720 रुपये की भारी-भरकम लूट और छह प्लास्टिक की गोटियों के साथ ललित राठिया पकड़ा गया, मानो कोई अंतरराष्ट्रीय सट्टा रैकेट का सरगना हो! बाकी जुआड़ी तो पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते ही हवा में गायब, शायद अगली बार पुलिस को “खुड़खुड़िया स्पेशल फोर्स” बनाकर हेलिकॉप्टर से उतरना पड़े। SP साहब के इस “महान अभियान” से जुआरियों में खौफ तो जरूर फैला होगा, लेकिन सवाल यह है कि क्या अब रायगढ़ की गलियों में खुड़खुड़िया की खनक बंद हो जाएगी, या ये सिर्फ एक और “नाटकीय रेड” थी, जिसका ट्रेलर तो जोरदार था, पर पूरी फिल्म फ्लॉप?