मामूली बात पर स्कूली छात्र की बेरहमी से पिटाई, बदमाशों ने मारपीट कर बनाया वीडियो, FIR दर्ज

Must Read

बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामूली बात पर स्कूली छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छात्र के साथ जमकर पीटा और घसीटते हुए गाली-गलौच की. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने पूरी मारपीट का वीडियो खुद ही अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, छात्र और युवकों के बीच वाहन की हेडलाइट चेहरे पर पड़ने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया. बदमाशों ने छात्र को जमकर पीटा और इस दौरान अश्लील गाली-गलौच भी की. घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना के बाद पीड़ित छात्र ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रूद्र शुक्ला समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -