प्रेमिका हाथ से निकल रही थी, पुराने प्रेमी ने उनके नए आशिक का किया खून

Must Read

कोंडागांव – कोंडागांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की के चक्कर में हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक की तालाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोण्डागांव के नगर पालिका चौक का है। यहां एक युवती के दो आशिकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवती के पुराने आशिक ने युवती के नए आशिक पर चाक़ू से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम हत्या कर फरार हुए आरोपी की तालश में जुट गई है।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -