CG Accident : दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

Must Read

बालोद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा पुरुर थाना क्षेत्र के चितौद गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, दंपति इलाज के लिए बाइक से अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान चितौद गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाजे के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय नेमलता साहू के रूप में हुई है, जो गर्भवती थी। जबकि उसका पति 39 वर्षीय कोमल साहू गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दोनों कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पूरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -