CG NEWS : भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार में मां-बेटे की मौत, बाइक से गिरे दो युवकों ने भी तोड़ा दम

Must Read

धमतरी/रायगढ़. छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना धमतरी जिले की है, जहां शादी समारोह से दुर्ग लौट रहा देवांगन परिवार हादसे का शिकार हो गया. कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बीती रात सिहावा थाना क्षेत्र के दुधावा मोड़ के पास हुई. वहीं दूसरी घटना रायगढ़ जिले की है, जहां तेज रफ्तार बाइक से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार शादी समारोह से दुर्ग से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार मां प्रेमा देवांगन और बेटा रॉबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. देवांगन परिवार में शोक की लहर है.

वहीं रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर 3 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के गांव में आयोजित हरीहाट मेला देखकर वापस जाते समय यह हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. इस हादसे में गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 वर्ष मिलूपारा और जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी की मौत हुई है.

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -