घर के टॉयलेट में छिपकर बैठा था तेंदुआ, VIDEO: हिलता हुआ पूंछ देखकर भागे घर वाले

Must Read

धमतरी।’ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में वह छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर का पूंछ दिखा, जिसके बाद बड़े जानवर होने की आशंका में दरवाजा बंद कर दिए।

मामला नगरी इलाके का है। तेंदुए को टॉयलेट से आंगन होते हुए बाहर निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। तेंदुआ छत से पर्दे में आया और फिर सड़क पर आ गया। कुछ लोगों को देखकर वह पहले उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन डर के कारण सीधे पहाड़ी की ओर भाग गया। वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 10 साल की थी।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -