कोरबा: केसीसी ऑफिस में मारपीट और जान से मारने की धमकी, 12 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा, 22 मई 2025: जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत केसीसी कार्यालय में हुई मारपीट और धमकी की गंभीर घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 17 मई की शाम करीब 5:30 बजे की है, जब सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल समेत अन्य लोगों ने कार्यालय में जबरन घुसकर हमला किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित एलेश पी. आनंद ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह केसीसी कंपनी में कलिंगा अंतर्गत अकाउंट विभाग में कार्यरत है। उस दिन वह अपनी ड्यूटी पर था, तभी आरोपीगण कार्यालय पहुंचे और आवेदन पत्र को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने चक्रधर मोहंती और दीपक डे के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लोहे की रॉड व डंडों से मारपीट की। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Latest News

करतला ब्लॉक में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, कमीशन लेकर दिया जा रहा ठेकेदार को काम, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह?

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा जोरों पर है। पंचायत द्वारा कमीशन लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -