मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्रवाई – 17 प्रकरणों में ₹39,100 समन शुल्क वसूला गया, साइलेंसर जब्त

Must Read

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन पर, नगर पुलिस अधीक्षक (साइबर एवं यातायात) श्री रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) एवं डीएसपी ट्रैफिक श्री डी. के. सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा संशोधित (मॉडिफाई) साइलेंसर लगाने वाले दुपहिया वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

- Advertisement -

अभियान के तहत अब तक कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए ₹39,100/- समन शुल्क वसूल किया गया एवं संशोधित साइलेंसर जब्त किए गए। यह कार्रवाई मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की गई है।

संशोधित साइलेंसर न केवल अवैध हैं, बल्कि इससे उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण आमजन के स्वास्थ्य एवं शांति को प्रभावित करता है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन में किसी भी प्रकार के अवैध परिवर्तन से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -