कोरबा ब्रेकिंग: ओवरस्पीड मिनी ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, जनहानि नहीं

Must Read

कोरबा : दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी दर्री ओवरब्रिज के पास आज सुबह लगभग 4:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोरबा की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक ने सब्जी पिकअप वाहन (CG. 04 JD 7035) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना पूर्व पार्षद गोलू पांडे के घर के सामने हुई।

जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ओवर स्पीड और ओवरलोड बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई बड़ी चोट आई है। पिकअप चालक को मामूली चोटें आई थीं, जिसे 112 की टीम ने तत्काल 100 बेड अस्पताल पहुंचाया।

पिकअप वाहन मालिक द्वारा घटना की सूचना दर्री थाना में दे दी गई है। दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है। दुर्घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -