कोरबा: शादी में स्टंट बना मौत की वजह, डेढ़ साल के मासूम की गई जान

Must Read

कोरबा: कोरबा जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया, जब दूल्हे के जीजा द्वारा कार से स्टंट करने की कोशिश में डेढ़ साल के मासूम भांजे की जान चली गई। सूरजपुर से चिमनीभठा आई बारात में यह दर्दनाक हादसा मुड़ापार शारदा विहार रोड पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, दूल्हे का जीजा नीलेश तिवारी कार चला रहा था और दूल्हा अपने डेढ़ साल के भांजे हरिओम को गोद में लिए हुए था। बारात दुल्हन के घर की ओर जा रही थी और डीजे की धुन पर सभी नाच-गा रहे थे। इसी दौरान नीलेश तिवारी ने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाकर कार का पिछला चक्का उठाने का प्रयास किया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डीजे वाहन से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीजे दूल्हे की गोद में बैठे मासूम हरिओम के ऊपर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में कार चला रहा नीलेश तिवारी भी घायल हो गया।

घटना के बाद गुस्साए राहगीरों ने कार चालक नीलेश तिवारी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची मानिकपुर चौकी पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक हरिओम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हृदयविदारक घटना के बाद दूल्हा शादी करने से इनकार कर रहा था, लेकिन दुल्हन के परिजनों और स्थानीय लोगों के समझाने पर शादी गमगीन माहौल में संपन्न हुई।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -