छत्तीसगढ़ में अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में अब विशेष टास्क फोर्स (Special Task Force – STF) का गठन किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police – SP) को औपचारिक पत्र जारी कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने इस मामले में अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नवगठित स्पेशल टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से निवास कर रहे अनधिकृत व्यक्तियों को चिन्हित करना है। पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, इन व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए राज्य से बाहर किया जाएगा।

Latest News

करतला ब्लॉक में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, कमीशन लेकर दिया जा रहा ठेकेदार को काम, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह?

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा जोरों पर है। पंचायत द्वारा कमीशन लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -