भारत ने रोका चिनाब नदी का पानी, झेलम को रोकने की तैयारी; एयरफोर्स चीफ PM से मिले, पंजाब में 2 पाक जासूस गिरफ्तार

Must Read

नई दिल्ली, 5 मई 2025 — भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जम्मू के रामबन जिले में बने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। इसके साथ ही कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की योजना बनाई जा रही है।

- Advertisement -

इसी बीच एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी हाल के दिनों में लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मीटिंग कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने नेवी चीफ से भी मुलाकात की थी।

वहीं, पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने रविवार को दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्ति सैन्य छावनियों और एयरफोर्स बेस की जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे। जांच में पता चला है कि वे ISI के लिए काम कर रहे थे।

Latest News

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला, सहायक ग्रेड-2 से लेकर प्यून तक…देखे लिस्ट..

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में थोक में तबादला किया गया है. इसकी जद में कलेक्टर सहायक ग्रेड...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -