ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं बर्दाश्त, पुलिस ने 27 दिन में दिए 10 लाख के चालान

Must Read

 दुर्ग भिलाई।’ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर इस समय दुर्ग ट्रैफिक पुलिस सख्त है। पुलिस वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट कर रही है और ड्रंक पाए जाने पर उनके खिलाफ मोटा चालान काट रही है। दुर्ग पुलिस ने ऐसे लोगों को 10 लाख रुपए से अधिक चालान काटा है।

- Advertisement -

एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चला रही है। इसके तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ना सिर्फ समझाईश दी जा रही है, बल्कि उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। उनके अधिकारियों ने पिछले 27 दिनों में 103 शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा है।

पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की है। ड्रंक एंड ड्राइव पाए जाने पर प्रत्येक वाहन चालक के खिलाफ 10 हजार रुपए का चालान काटा गया है। वो इस चालान को न्यायालय में जाकर पटा रहा है। इस तरह से अब तक कुल 10 लाख 30 हजार रुपए का इन पर दंड लगाया जा चुका है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -