छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्लाबोल, डिप्टी CM बोले- पहले अपराध दर्ज ही नहीं होते थे

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल प्रदर्शन करने जा रही है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता CM हाउस का घेराव करेंगे. इसे लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.’

“डिप्टी सीएम से चर्चा के बाद हड़ताल टली”

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है. कांग्रेस लोकसभा-विधानसभा में पराजित हुई है. सरकार के एक साल के कामों पर पंचायत और निकाय चुनाव में मुहर लगाया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है, तो पिछले 5 साल में अपराध दर्ज नहीं होते थे. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. आज वैसी स्तिथि नहीं हैं. कोई घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटती हैं. तो त्वरित करवाई भी होती है. सभी जवान काम कर रहे हैं. पुलिस भी काम कर रही है.

इसके अलावा डिप्टी सीएम साव ने साहू समाज के प्रदर्शन और FIR पर डिप्टी CM साव ने कहा कि ये एक बार नियुक्ति करने के बाद बदल देना. अपमानजनक बात है. इसे लेकर आक्रोशित होना स्वाभाविक हैं.

बता दें, रायपुर नगर निगम में बीते महीने ही बनाए गए संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया है.

विधायक पुरंदर मिश्रा ने न्याय यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ पर साधा निशाना

वहीं दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी मामले के बाद कांग्रेस बेटी बचाओ न्याय यात्रा कर रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लोरमी में इस यात्रा में शामिल होंगे. इसे लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष हैं. उन्हें कही आने-जाने से हमने कभी नहीं रोका है. लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा का नारा है. कांग्रेस क्या बेटी बचाएगी, दीपक बैज आज अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं… अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने इनको बता दिया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लायक नहीं है.

विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को नियमों में रहकर प्रदर्शन करने की हिदायत दी है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर कहा कि अच्छा है प्रदर्शन करें. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी ताकत दिखा दी है. कांग्रेस भी अपनी ताकत दिखाए. नियम में रहकर प्रदर्शन करे कांग्रेस. अन्यथा उन्हीं को नुकसान होगा.

Latest News

HIV पॉजिटिव महिला केस पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ पीड़िता को 2 लाख रुपए मुआवजा देने के...

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में एचआईवी पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में...

More Articles Like This

- Advertisement -