फ्लाइट डायवर्ट हुई तो भड़के CM: दिल्ली एयरपोर्ट को कहा बर्बाद, जयपुर में पोस्ट की मुस्कुराती तस्वीर

Must Read

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट डायवर्जन को लेकर भड़क गए। उन्होंने कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बादी का नजारा है।

“हर दिन 3 घंटे समर क्लास”

दरअसल, अब्दुल्ला इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और गड़बड़ी की वजह से पहले तो फ्लाइट को 3 घंटे तक लैंड नहीं कराया, फिर जयपुर डायवर्ट कर दी गई।

वहां उन्हें और बाकी यात्रियों को काफी देर तक विमान में ही बैठाए रखा गया। उमर ने रात 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट में प्लेन की सीढ़ियों पर ली गई एक सेल्फी X पर पोस्ट की। वहीं, करीब तीन घंटे बाद उन्होंने बताया कि वे सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली पहुंचे।

Latest News

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित

  सक्ती (आधार स्तंभ)  :  शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं...

More Articles Like This

- Advertisement -