फ्लाइट डायवर्ट हुई तो भड़के CM: दिल्ली एयरपोर्ट को कहा बर्बाद, जयपुर में पोस्ट की मुस्कुराती तस्वीर

Must Read

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट डायवर्जन को लेकर भड़क गए। उन्होंने कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बादी का नजारा है।

“हर दिन 3 घंटे समर क्लास”

दरअसल, अब्दुल्ला इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और गड़बड़ी की वजह से पहले तो फ्लाइट को 3 घंटे तक लैंड नहीं कराया, फिर जयपुर डायवर्ट कर दी गई।

वहां उन्हें और बाकी यात्रियों को काफी देर तक विमान में ही बैठाए रखा गया। उमर ने रात 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट में प्लेन की सीढ़ियों पर ली गई एक सेल्फी X पर पोस्ट की। वहीं, करीब तीन घंटे बाद उन्होंने बताया कि वे सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली पहुंचे।

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -