दीपका क्षेत्र के शक्तिनगर ढलान के भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

Must Read

कोरबा दीपका: (आधार स्तंभ) :   बीती रात करीब 11:30 बजे दीपका क्षेत्र के शक्तिनगर ढलान के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक शक्तिनगर दीपका से विवाह समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट कार से कोरबा लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शक्तिनगर ढलान के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में हिमांशु सिंह (निवासी खरमोरा, कोरबा) और शुभम दीप (निवासी एमपी नगर, कोरबा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रभान सिंह और सत्यवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों द्वारा तत्काल 112 डायल को सूचना दी गई, जिसके बाद दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार हेतु कोरबा जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही और तेज रफ्तार की कीमत को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोकग्रस्त परिजनों और क्षेत्रवासियों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख व्याप्त है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -