शराब घोटाले में चैतन्य बघेल से पूछताछ की चर्चा, पूर्व सीएम बोले- ED कर रही राजनीति

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने दबिश दी थी. जिसके बाद से राजनीतिक माहौल गर्म है. कार्रवाई में भूपेश बघेल के घर से कैश और दस्तावेज मिले थे. खबरों के मुताबिक इस दस्तवेजों की जानकारी के संबंध में ईडी आज चैतन्य बघेल से पूछताछ करने वाली थी.

पूरे मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईडी की ओर से किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है. वहीं उन्होंने केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय पर मीडिया हाइप क्रिएट करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को बदनाम करने का ये भाजपा का षड्यंत्र है.

बता दें कि ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 33 लाख रुपए जब्त किए थे. जिसका खुलासा खुद भूपेश बघेल ने किया था.

Latest News

कोरबा में लव जिहाद का मामला गरमाया – शोभा सिंह प्रकरण में हिन्दू संगठनों की आपत्ति, प्रशासन से की सख़्त कार्रवाई की मांग

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा ज़िले में विगत तीन महीनों से चर्चा का विषय बना कुमारी शोभा सिंह –...

More Articles Like This

- Advertisement -