SECL ओपन कास्ट खदान में भीषण आग, जहरीली धुएं से इलाका बेहाल

Must Read

चिरमिरी (आधार स्तंभ)  :  चिरमिरी में SECL की ओपन कास्ट खदान में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को धुएं से भर दिया है। आग से निकलने वाली जहरीली गैस ने SECL कर्मियों और स्थानीय निवासियों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। कर्मचारी जहरीले धुएं के बीच काम करने को मजबूर हैं, जबकि लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है। खदान में काम करने वाले कर्मचारी जहरीले माहौल में मजबूरीवश ड्यूटी कर रहे हैं।

कई दिनों से धधक रही इस आग के कारण आसमान धुएं से ढक गया है और पूरा इलाका जहरीली गैस की चपेट में आ गया है। कोयले से उठने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य घातक गैसों ने न सिर्फ SECL कर्मियों, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी सांस लेना मुश्किल कर दिया है।

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चारों ओर धुंध और दुर्गंध का आलम है। स्थानीय लोग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। SECL प्रबंधक बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लाखों टन कोयला जल रहा है।

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -