CG NEWS : न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट के खाने में निकला काकरोज

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में काकरोज निकला है, जिसकी तस्वीर ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है.

इस घटना को लेकर होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है. मैनेजर ने बताया कि काकरोज निकलना आम बात है. इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई. इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए.

Latest News

गोल बाजार में भीषण आग, बैग-कपड़ा, जूता-मेवे की दुकानें आईं चपेट में शार्ट सर्किट से हादसा…

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  बिलासपुर स्थित गोल बाजार में अपना लॉज से सटी 4 दुकानों में आग लग गई। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -