महाकुंभ में योगी बोले- बांटने वाली ताकतों से सावधान रहें

Must Read

प्रयागराज।’ सीएम योगी आज प्रयागराज में हैं। उन्होंने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु श्रीश्री विदुशेखर भारती जी महाराज से मुलाकात की। संतों को भोजन परोसा। फिर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कैंप पहुंचे।

- Advertisement -Girl in a jacket

यहां साधु-संतों की मौजूदगी में योगी ने कहा- आप बांटने वाली ताकतों से सावधान रहिए। भारत अपनी समृद्धि और पहचान पूरे विश्व में बना लेगा। कुंभ का संदेश ऐसा होना चाहिए कि हम जाति के नाम पर नहीं बंटेंगे। क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बंटेंगे। अयोध्या की तरह आपकी जो तमन्ना है, वह साकार होगी

वहीं, मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। वहीं, क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पत्नी प्रियंका और दोस्तों के साथ संगम में डुबकी लगाई। रैना ने कहा- इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

इसके पहले शनिवार सुबह किला घाट पर यमुना में एक नाव पलट गई। नाव में सवार 10 लोग यमुना में डूबने लगे। जल पुलिस ने लाइफ जैकेट और रिंग्स फेंककर सभी को बचाया। जहां हादसा हुआ, वहां यमुना की गहराई 35 फीट के करीब थी। सभी को प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Latest News

मवेशी के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, बुज़ुर्ग महिला की मौत

कसडोल (आधार स्तंभ) :  कसडोल में सड़कों पर मवेशियों के बैठने की समस्या ने एक बार फिर से गंभीर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -