CG Accident News : ब्रेक फेल होने के बाद घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्रेलर

Must Read

बिलासपुर. जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत लिम्हा गांव में भीषण हादसा हुआ. जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीती देर रात घर में जा घुसा. इस हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कोरबा की ओर जा रहा ट्रेलर लिम्हा गांव होकर गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे अनियंत्रित होकर वह सीधे एक घर में जा घुसा. हादसे के दौरान घर में परिवार मौजूद था. घर में अनियंत्रित ट्रेलर घुसने से चार वर्षीय मासूम सौम्या की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आरोप है कि ट्रेलर का चालाक टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क का इस्तमाल कर रहा था. इसी दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया. रतनपुर पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Latest News

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हेलमेट अनिवार्य – यातायात पुलिस की विशेष कार्रवाही आरंभ…

दुर्ग (आधार स्तंभ) :  आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 से भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुर्गा चौक से सेक्टर...

More Articles Like This

- Advertisement -