कोरबा: सिल्ली मोड़ पर युवक की संदिग्ध हत्या, परिजनों और ग्रामीणों का चक्का जाम

Must Read

कोरबा। बिलासपुर-कोरबा मार्ग के सिल्ली मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक युवक की खून से सनी लाश मिली, जिसकी मौत संदिग्ध बताई जा रही है। मृतक की पहचान कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरधि निवासी विनय कश्यप (28 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक विनय कश्यप रतनपुर स्थित हाईस्कूल चौक में ए व्ही मोबाइल दुकान का संचालन करता था।

जानकारी के अनुसार, विनय कश्यप गुरुवार रात लगभग 9:15 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौटने के लिए निकला था। वह अपनी बाइक (क्र. CG 10 Z 9226) से घर जा रहा था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। साथ ही उसके मोबाइल फोन की भी कोई सूचना नहीं मिल रही थी। परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।

Latest News

प्रधानमंत्री की ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, रायपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

रायपुर(आधार स्तंभ) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक प्रधान आरक्षक की...

More Articles Like This

- Advertisement -