आधी रात घर में घुसा ट्रेलर,वृद्ध की मौत

Must Read

कोरबा,कोरबी-चोटिया (आधार स्तंभ) :  गुरुवार-शुक्रवार के मध्य आधी रात को लगभग 3:30 बजे एक घर में तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गई। चालक नशे की हालत में था, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक ग्रामीण की जान ले ली।

मामला पसान थाना के कोरबी चौकी के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती ग्राम पाली-करमीपारा की है। चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने हमारे सहयोगी को बताया कि बीते रात्रि पाली निवासी 54 वर्षीय नान साय पिता सुमैर सिंह अगरिया जब सो रहा था कि 3.30 बजे के लगभग एक ट्रेलर क्रमांक सी जी 10बी के 0344 के अज्ञात चालक ने नशे में ध्रुत होकर सीधे उसके घर में वाहन घुसा दिया और मौके से भाग निकला।

तब-तक घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस चौकी में दी गई। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव पंचनामा पश्चात पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना किया।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -