रायपुर पहुंचे कलाकारों का रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत, राजधानी में जनजातीय गौरव दिवस में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार

Must Read

रायपुर पहुंचे कलाकारों का रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

- Advertisement -Girl in a jacket

रायपुर (आधार स्तंभ) : जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।

Latest News

टी पी नगर के गुरुद्वारा से चोरी की गई मोबाइल और लैपटॉप के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया गिरफ्तार

    🛑 *टीपी नगर गुरुद्वारा में लैपटॉप और मोबाइल की चोरी।* 🛑 *घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार।* 🛑 *आरोपी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -